बलरामपुर: सामूहिक विवाह कार्यक्रम धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ विधायक बलरामपुर सदर एवं जनप्रतिनिधियों ने नव विवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के कुशलनिर्देशन एवं मार्गदर्शन में विकास परिसर बलरामपुर में आयोजित किया गया। जिसमें विकास खण्ड बलरामपुर में 37 जोडों, विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में 17 जोडों एवं नगर पालिका परिषद बलरामपुर में 02 जोड़ों कुल 56 जोडों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 06 जोड़े सम्मिलित हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विकास खण्ड परिसर बलरामपुर में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पल्टूराम विधायक बलरामपुर सदर, समस्त ब्लांक प्रमुख, अध्यक्ष, (प्रतिनिधि) नगर पालिका परिषद बलरामपुर डीपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर व श्रीदत्तगंज एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलरामपुर उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी।