कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। बाबा- ए- कानपुर चौधरी जियाउल इस्लाम (मरहूम) की पांचवी बरसी के मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जनाब तौफीक अहमद उर्फ साजिद ‘सर’ की अध्यक्षता में मेस्टन रोड कार्यालय में सभा सम्पन्न हुई जिसमें गुफरान अहमद चाँद ने मरहूम की जिन्दगी पर तफ्सीली रोशनी डाली और उनके पुत्र अब्दुल्लाह चौधरी ने कहा कि वह अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए उनके अधूरे रह गए को पूरा करने का अहद करते हैं।
इस मौके पर मौलाना साद खां नदवी ने तिलावत कुरान के बाद मरहूम के लिये दुआएं मगफिरत की। अपने अध्यक्षी भाषण में साजिद सर “ने मरहूम की तालीमी मैदान में की गई खिदमात का जिक्र किया। मीटिंग में चौधरी गुफरान अली, हाजी अफजाल, हाजी अख्तर कमाल, हाजी हारून गुडड, वकील अहमद , आरफीन अंसारी, कम्यूम कुरैशी, मुस्तकीम कुरैशी, सुनील आदि मौजूद थे।