जे एस वाई के लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान करने के डीएम ने दिए निर्देश
हापुड़: जिलाधिकारी ने समस्त अधीक्षको को निर्देशित किया कि जे एस वाई के लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें साथ ही अस्पताल की साफ सफाई व पोर्टल पर ससमय से रिपोर्ट अपलोड करने हेतु निर्देशित दिया गया
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गई और बैठक में डॉ सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस , डी सी एच चिकित्सालय, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी .डी.टी.ओ .डी.आइ.ओ.एस. एडीआरओ एवं डीपीएमयू यूनिट के सभी लोग तथा जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारी, यूनिसेफ . डब्लू एच ओ .एन.जी.ओ आदि लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीएचएस बैठक का प्रस्तुतीकरण सतीश कुमार जिला कार्यक्रम द्वारा किया गया।
रिपोर्ट अपलोड न करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने समस्त अधीक्षको को निर्देशित किया कि जे एस वाई के लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें साथ ही अस्पताल की साफ सफाई व पोर्टल पर रिपोर्ट का ससमय अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त कार्य समय से पूर्ण ना होने पर संबंधित पर कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गए।