लखनऊ। अबू शहमा अंसारी। लख़नऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में “राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नसीम अहमद खान महाविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर सलमान खान, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लियाकत अली, डॉ आमिर हुसैन सिद्दीकी, डॉ शीबा सिद्दीकी और डा जीनत वारसी, कॉलेज के शिक्षकों , कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आमिर हुसैन सिद्दीकी ने किया। डॉ लियाकत अली ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अपने संबोधन में प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार ने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना और उससे जुड़े कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नसीम अहमद खान ने छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जनमानस से जुड़ने और समाज सेवा में अपना योगदान देने की अपील की।