कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। राष्ट्रीय लोकदल कानपुर नगर के कैम्प कार्यालय यशोदा नगर में नगर अध्यक्ष मो. उस्मान की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष मो. उस्मान ने कहा कि आज नगर कमेटी की समीक्षा बैठक में रालोद के सदस्यता अभियान को बल देने, विधानसभा वार्ड व बूथ स्तर तक गठन पर जोर दिया जाए , बैठक में सितम्बर माह में प्रस्तावि कानपुर मण्डल सम्मेलन को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि प्रस्तावित मंडल सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा० रामाशीष राय व रालोद के राष्ट्रीय समहासचिव संगठन माननीय त्रिलोक त्यागी जी आयेंगे। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय कौशल विकास उद्यमिता व शिक्षा राज्य मंत्री माननीय जयंत चौधरी सिंह जी की उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में 7 एकता रैली प्रस्तावित है।
समीक्षा बैठक में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का 8 वीं एकता रैली का कानपुर में कार्यक्रम लेना प्रस्तावित होगा। समीक्षा बैठक में ही तिथि की घोषणा की जायेगी। बैठक में कानपुर देहात अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी जी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसको तन, मन, धन से पूरा किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष मो. उस्मान, प्रदेश महासचिव नरेन्द्र यादव, राजकुमार तिवारी जिलाध्यक्ष देहात, आशीष शुक्ला, नफीस इदीरीसी, मो. इकराम अली, रतीराम यादव जी, सुषमा पासवान, एडवोकेट नीरज सिंह चंदेल, एडवोकेट शाकिर अली, अनीस उर्फ काजू एड., जमाल सिद्दीकी, राजेश सोनकर, राबिल गुप्ता, मो. असलम, रामू अवस्थी, चांद जाविर, मो. नसीम आदि लोग उपस्थिति रहें।