गोरखपुर। विजयादशमी के शुभ अवसर पर गोरखपुर में इस वर्ष भी सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर, वृहस्पतिवार को शाम 4 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर जामा मस्जिद, गोरखनाथ मंदिर मेन रोड के बाहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, गोरखपुर के साथ पसमांदा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन और आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी संयुक्त रूप से भाग लेंगी। आयोजन का उद्देश्य सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करना तथा विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द का संदेश फैलाना है।
स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन करेंगे। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दोनों मुस्लिम वेलफेयर संस्थाओं के जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही अल्पसंख्यक समाज के गणमान्य लोग भी इस स्वागत समारोह का हिस्सा बनेंगे।
इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि गोरखपुर की यह परंपरा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है और यह कार्यक्रम सभी धर्मों व समुदायों के बीच भाईचारे को बढ़ाने का कार्य करता है। इस अवसर पर पुष्प वर्षा के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया जाएगा, जिससे यह संदेश दिया जा सके कि समाज की एकता और आपसी सद्भाव ही असली ताकत है।
कार्यक्रम को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा और सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों का कहना है कि विजयादशमी का यह ऐतिहासिक अवसर सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक है।