कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर के तत्वावधान में आज जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर के बाल रोग विभाग में 19वीं आईएपी पीडियाट्रिक क्विज फॉर पोस्टग्रेजुएट्स – 2025 के कॉलेज राउंड का सफल आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया, जिसमें स्नातकोत्तर छात्रों ने बाल रोग विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता को 7 राउंड्स में संपन्न कराया गया, जिनमें एम.सी.क्यू, केस सीनारियो, विजुअल राउंड, रैपिड फायर आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ. शैलेन्द्र गौतम एवं प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण आर्य द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए क्विज की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में डॉ. सुमिरन ग्रोवर एवं डॉ. प्रतिभा छमौली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. अलीशान एवं डॉ. संदीप की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीम आगे आईएपी क्विज के अगली स्तर की प्रतियोगिता में जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर के सचिव डॉ. अमितेश यादव, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. डेवीना सहित कुल 52 चिकित्सक एवं प्रशिक्षु डॉक्टर उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता की सराहना की और इसे छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।