कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर भारतीय बालरोग अकादमी, कानपुर शाखा द्वारा रैम्बो हॉस्पिटल, विष्णुपुरी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं एवं आमजन को स्तनपान के महत्व एवं लाभों से अवगत कराना था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बरीष गुप्ता एवं डॉ. श्रुति गुप्ता द्वारा किया गया। डॉ. अम्बरीष गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया कि “मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। यह न केवल संपूर्ण पोषण प्रदान करता है, बल्कि इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीबॉडी शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मज़बूत बनाते हैं। ऐसे बच्चों में डायरिया, निमोनिया, एलर्जी जैसी बीमारियों का खतरा बेहद कम होता है।”
डॉ. श्रुति गुप्ता ने इस वर्ष की थीम “Prioritize Breastfeeding: Create Sustainable Support Systems” के बारे में विस्तार से जानकारी दी और स्तनपान से जुड़े विभिन्न मिथकों और सच्चाइयों पर चर्चा की। उन्होंने माताओं के साथ संवादात्मक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया, जिसमें सही उत्तर देने वाली माताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इसके अतिरिक्त, हैलेट हॉस्पिटल के ओपीडी ब्लॉक से एक जनजागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। इस रैली में डॉ. शैलेन्द्र गौतम, डॉ. अमितेश यादव सहित कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं मेडिकल छात्र शामिल थे। रैली में स्तनपान के समर्थन में स्लोगन, पोस्टर एवं नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों की एक प्रेरणादायक पहल रही।