758 मरीज़ों की जांच और नि:शुल्क दवाओं का वितरण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। जुलूस-ए-ताबूत व अलम 18 बनी हाशिम (अ.स) के अवसर पर बड़ी करबला, नवाबगंज में मरहूम हाजी मुन्सिफ अली रिज़वी करबलाई की याद में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (मेडिकल कैंप) का आयोजन किया गया। यह कैंप ऑल इंडिया शिया युवा यूनिट, कानपुर द्वारा मरहूम के इसाले सवाब की नियत से आयोजित किया गया।इस जनसेवा कैंप में कुल 758 मरीज़ों की जांच की गई तथा उन्हें नि:शुल्क दवाएं व परामर्श प्रदान किए गए। चिकित्सा शिविर में फेफड़ों की जांच (PEFR), ब्लड शुगर टेस्ट, आवश्यक दवाओं का वितरण एवं परामर्श की सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों में शामिल रहे:
डॉ. ज़ुल्फ़ेकार अली रिज़वी, डॉ. महेश चंद्रा, डॉ. एजाज़ महबूब, डॉ. अयाज़ हैदर रिज़वी, डा सानिया रिज़वी,डॉ. मोहम्मद अहमद और डॉ. आफ़ताब सिद्दीक़ी। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं और आयोजन समिति के सदस्यों में
साबिर क़लीम, हाजी कबीर ज़ैदी, आरिफ अब्बास रिज़वी,एहसान हुसैन,ख़ुर्शीद, मोहम्मद काशान, मोहम्मद कामरान, अल्तमश, सैयद फ़ुरकान हैदर और नक़ी हैदर रज़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और मरहूम हाजी मुन्सिफ अली रिज़वी के लिए दुआएं कीं।