ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, भाईचारे और एकता का संदेश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाराबंकी। अबूशहमा अंसारी। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय एवं कर्मठ युवा नेता मोहम्मद सुवालेह अंसारी के पैतृक निवास, कस्बा सआदतगंज पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री नानक दीन भुर्जी का विशेष आगमन हुआ।
इस आत्मीय भेंट के दौरान पूर्व मंत्री ने मोहम्मद सुवालेह अंसारी को ईद-उल-फितर की दिल से बधाई दी, साथ ही मौके पर मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं आमजन को भी ईद की खुशियों में सम्मिलित करते हुए शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार प्रेम, भाईचारे और आपसी एकता का प्रतीक है, और हमें इन मूल्यों को दृढ़ता से अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण एवं सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गरिमा प्रदान की। जिनमें प्रमुख नाम हैं: आसिफ अंसारी (सदस्य जिला कार्यकारिणी समिति, भाजपा किसान मोर्चा एवं सदस्य क्षेत्रीय पंचायत), अबरार बीडीसी, अकील बीडीसी, राशिद बीडीसी, मुजीब राईन, सैफ अली, मजाहरुल इस्लाम, तौहीद अंसारी, इमरान अंसारी, एवं अन्य कई प्रतिष्ठित व सम्माननीय व्यक्ति शामिल रहे।
यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें क्षेत्रीय समरसता, भाईचारे तथा पार्टी के विकास से संबंधित विचार-विमर्श किया गया।सभा में उपस्थित सभी लोगों ने नानक दीन भुर्जी जी के इस दौरे को गर्व का विषय बताया और उनके बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया।