कानपूर (मोहम्मद उस्मान) नवजात शिशु संस्था कानपुर द्वारा मधुराज हॉस्पिटल स्वरूप नगर में पूर्व समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर अरविन्द सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप मट्टू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधुराज हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आकांक्षा लुंबा ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वेब नार द्वारा यू एस ए जॉन्स हॉपकिन हॉस्पिटल के डॉक्टर कार्तिकेय मक्कर ने बताया कि समय से पहले जन्मे नवजात शिशु में विकास सम्बन्धी समस्याओं का जोख़िम अधिक होता है । जिनका वजन २.५ किलोग्राम या उससे कम होता है तो उन्हें सांस लेने में मदद कि आवश्यकता हो सकती है उन्हें एन आई सीयू वार्ड में भर्ती कराना चाहिए।और एन आई सी यू से संबंधित विभिन्न जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में पैनल डिसकशन में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील तनेजा ने सभी डॉक्टर के प्रश्न के उत्तर बताएं।
कार्यक्रम में लगभग 35 बाल रोग विशेषागों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर विवेक सक्सेना, डॉक्टर जे एस नारंग, डॉ जेके गुप्ता, डॉ प्रभात तिवारी, डॉ अमितेश यादव, डॉक्टर अमित चावला आदि मौजूद रहे।
नवजात शिशुओं पर कार्यशाला का आयोजन
