गोरखपुर। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस व स्वतंत्रता दिवस के स्वागत के मद्देनजर दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) द्वारा बुधवार 13 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्टार सिटी हास्पिटल जाफरा बाजार अंधियारी बाग रोड व मदरसा जामियतुल मदीना रसूलपुर जामा मस्जिद के पीछे लगाया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के फरहान अत्तारी व वसीउल्लाह अत्तारी ने दी है। उन्होंने लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दावते इस्लामी इंडिया का रक्तदान शिविर 13 अगस्त को

Appeal
Subscribe to Our Newsletter
- Advertisement -
Advertise
