कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय प्रेमनगर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई मे राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता लेडी शेरनी ऐमन रिज़वी के कानपुर आगमन पर हार्दिक स्वागत किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ऐमन रिज़वी सदैव हक और इंसाफ की आवाज़ को बुलंद करती है, दिल्ली के साथ साथ देश के अन्य हिस्सों मे होने वाले आंदोलनों मे हिस्सा लेकर संविधान के दायरे लोकतांत्रिक तरीके से आवाज़ उठाती हैं।
हाशमी ने कहा कि जौहर एसोसिएशन ने महिला शेरनी मोहतरमा ऐमन रिज़वी साहिबा को “स्वतंत्र आवाज़” एवार्ड से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर उज़मा खान, हसीन ज़फर हाशमी ने ऐमन रिज़वी को माला व शाल पहनाकर स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समाजिक कार्यकर्ता ऐमन रिज़वी ने कहा कि भारत के संविधान ने हक की आवाज़ को उठाने का अधिकार दिया है आज वो लोग भी दोषी हैं जो सरकारों और मशीनरी से डर आवाज़ नही उठा रहे हैं, स्वतंत्रता माह चल रहा है यह आजादी हमें हक की लड़ाई का जज़्बा देती है मगर अफसोस की बात है कि आज के लोग डर कर चुप हो गये हैं, यदि क्रांतिकारियों ने भी यही किया होता तो आज भी हम गुलाम ही होते।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अलीम खान, मोहम्मद शारिक, शाहिद अली अल्वी, अरसलान अहमद, फिरोज अंसारी बॉबी, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद आदिल कुरैशी, नफीस अहमद, इमरान शानू, फरहान कुरैशी, ,शहनवाज अन्सारी , सैय्यद शाबान, अकमल नफीस, नफीस अहमद, आसिफ आलिया आदि मौजूद रहे।