गाजियाबाद जिलाधिकारी दीपक मीणा आईएएस की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गाजियाबाद: जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक हुई जिसमें गत किसान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों निराकरण किया गया. तथा नई शिकायतें कृषकों द्वारा प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित की गयी। गत किसान दिवस में की गयी
शिकायत के क्रम में सर्वप्रथम नजर खां पुत्र चांद खां निवासी ग्राम नाहल द्वारा ग्राम नाहल में जो मण्डी समिति का चबूतरा बना हुआ है. उसकी हालत जर्जर हो गयी है. जिसकी मरम्मत का कार्य कराया जाये।
मण्डी निरीक्षक नाहर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि यह चबूतरा जिला पंचायत से संबंधित है तथा जिला पंचायत को सूचित कर दिया गया है। सतेन्द्र द्वारा शिकायत की गयी कि शुगर मिल मोदीनगर की ब्याज की आर०सी० करीब 25 करोड़ रूपये वसूले जायें। आर०सी० वर्ष 2018-19 को जारी हुई थी, लेकिन आज तक मात्र 2.35 करोड़ की वसूली हुई है बाकी 21.65 करोड़ रूपये वसूलने की कृपा करें,
उक्त के संबंध में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आयुक्त गन्ना एवं चीनी मिल उत्तर प्रदेश के कार्यालय द्वारा गन्ना मूल्य की विलम्बित अवधि पर देय ब्याज का भुगतान चीनी मिल द्वारा उत्पादित चीनी एवं सह उत्पादों की बिक्री से 85 प्रतिशत के अतिरिक्त मिल के अपने निजि स्त्रोतों से कराने के निर्देश दिये गये, इस क्रम में मोदी शुगर मिल को निर्देशित किया जा चुका है।
कृषक सचिन कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम-अमराला एवं पिंटू पुत्र वीरपाल द्वारा की गयी शिकायत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व भोजपुर टोल से कलछीना गांव तक सर्विस रोड बनायी जाये, ताकि आस-पास के गांव के किसानों को आने जाने में सुगमता हो और सभी किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो।
इस शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा निर्देशित किया गया कि जहां से जहां तक की भी सड़क खराब है वहां का अक्षांतर एवं देशांतर को निर्धारित प्रारूप पर सर्वे कर समस्त जनपद की सड़कों का उप कृषि निदेशक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
किसान दिवस में 24 कृषकों द्वारा शिकायत की गयी, जिसके निराकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी शिकायत लिख कर किसान दिवस के दो सप्ताह पहले उप कृषि निदेशक को उपलब्ध करा दें तथा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों को एक रजिस्टर पर दर्ज किया जाये तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते भेजकर शिकायतों का निराकरण कराया जायें।
अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में सामूहिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रकरण आने चाहिए, व्यक्तिगत रूप से की गयी शिकायत का समाधान अपने स्तर से संबंधित कार्यालय से कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ उन्होने किसानों से कहा कि वे अपनी शिकायत को लिखित में देते हुए सम्बंधित कागज (तथ्य) भी संलग्न करें और हो सके तो सुझाव भी दें, जिससे की बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत के निस्तारण हेतु निर्देशित किया जा सके। सुर साथ ही उपस्थित कृषकगण एवं अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। आज के किसान दिवस में लगभग 80 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।