कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वाधान में फूल बाग स्थित गणेश उद्यान में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जी की शहादत सांप्रदायिक सद्भाव को बचाने को लेकर हुई। कानपुर उस दिन शर्मिंदा हुआ जब चौबे गोला नई सड़क स्थित जिस जगह वह शहीद हुए आज वह शहीद स्थल उपेक्षित और अलग-थलग पड़ा है।
वरिष्ठ गांधीवादी जगदंबा भाई ने कहा कि विद्यार्थी जी की शहादत पर उनके संपूर्ण कार्यों पर स्कूल कॉलेज में हमें उनके विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए केंद्र के अध्यक्ष श्री दीपक मालवीय ने कहा कि यह दुख का विषय है कि देश में जिस शहर की पहचान गणेश शंकर विद्यार्थी के रूप में होती हो उसके शहादत स्थल कर्म स्थली प्रताप प्रेस और गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज सभी स्थल उपेक्षित और जर्जर है सरकार से मांग है कि तमाम शहर की योजनाओं में उनके अपेक्षित स्थलों का भी निर्णय उद्धार किया जाए
सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग ने कहा कि विद्यार्थी जी के नाम पर छोटी-छोटी प्रेरणादायक पुस्तक छपवाकर स्कूल कॉलेज में बाटी जाए कार्यक्रम में मदनलाल भाटिया के.के.अवस्थी सुधा सिंह नरेश अग्रवाल खूजूर भाई छोटे भाई नरोना ज्ञान भाई प्रताप साहनी डॉक्टर एमके राजपूत अनिल चौहान का मदन मोहन शुक्ला अतहर नईम आदि प्रमुख थे