कानपुर: कर्नलगंज नीची सड़क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ख्वाजा ए हिंद उर्स गरीब नवाज के मौके पर लंगरे ए आम का आयोजन मरहूम जलील पहलवान के पुत्र महफूज पहलवान उर्फ कल्लू के द्वारा अपने पिता के द्वारा चलाए जा रहे लंगर को उन्होंने भी जारी रखा इस मौके पर बड़े पैमाने पर लंगर का आयोजन करवाते हैं जिसमें सभी धर्म व वर्ग के लोग एक साथ बड़े अदब के साथ लंगर खाते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस अवसर पर मुख्य रूप से महफूज पहलवान क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद नौशाद सलाहुद्दीन समाजसेवी विक्की पहलवान मोहम्मद शफीक मोहम्मद आसिफ दानिश खान मोहम्मद जसीम मोहम्मद इरशाद मोहम्मद शाकिर महमूद अली गुफरान मोहम्मद शोएब व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।