हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने अपने कार्यालय कक्ष में एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विधवा महिलाओं के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं तो उनका वन फैमिली वन आईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एक परिवार एक पहचान जन सुविधा केंद्र पे करायें पंजीकरण
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वन फेमिली वन आई डीपर पंजीकरण करना अनिवार्य है जनपद वासियों से वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं वह अपना एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे उन सभी लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और शासन से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी यदि वन फेमिली वन आई डी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करते हैं तो उनको प्राप्त होने वाली योजना के लाभ से रोक दिया जाएगा।
उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र ऐसे किसान जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तथा अभी तक वन फेमिली वन आई डी पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है ऐसे किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह एक सप्ताह के अंतर्गत अपना पंजीकरण एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनको आगामी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं।
उनको वन फेमिली वन आई डी के पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है उनका राशन कार्ड ही उनकी आईडी हैं तथा जिन लोगों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वह पहले एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कराने के उपरांत भी वह अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं वन फेमिली वन आई डी पोर्टल पर पंजीकरण करने से राशन कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
बैठक में परियोजना निदेशक जिला विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।