हापुड़: नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 में सरकारी ट्यूब से लेकर रमेश के मकान व टिंकू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ने नारियल फोड़ते हुए किया शिलान्यास। आपको बता दें शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी वार्ड नंबर-10 में पहुंची और उन्होंने सरकारी ट्यूब से लेकर रमेश व टिंकू के मकान तक करीब 6 लाख 3 हजार रूपए से होने वाले नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों का पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ने वार्ड सभासद मोहम्मद कासिम कुरैशी की मौजूदगी में नारियल फोड़ते हुए शिलान्यास कर लोगों को राहत देने के साथ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जहां उससे पहले वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष का ढोल नगाड़ों के स्वागत के साथ महिलाओं ने फूलमालाओं पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया और पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ने जनता से कहा कि चुनाव के समय हापुड़ नगर के विकास को लेकर जो वादे किए थे। उन्हें अमल में लाकर पूरा किया जाएगा तथा किसी व्यक्ति को नगर पालिका कार्य संबंधी शिकायत है तो वह मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं उनकी शिकायतों का जल्द ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड सभासद मोहम्मद कासिम कुरैशी,नगर पालिका कर्मचारी एवं समस्त वार्ड के महिलाएं व पुरुष उपस्थित रही है।