ख़ुद पर भरोसा रखने से सफलता सम्भव है: डॉ0 सीमा सिंह
निरन्तर मेहनत करने वाले छात्र ज़रूर कामयाब होते हैं: डॉ0 दाऊद अहमद
JRF एवं NET छात्राओं अलीशा रिज़वी और बुशरा खातून के लिए नेक ख़्वाहिशात का इज़हार
बाराबंकी।अबू शहमा अंसारी। छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखना चाहती हूँ और यह खुशी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर तब आती है जब वो किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफल होते हैं। उक्त विचार फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद जिला सीतापुर के उर्दू विभाग के द्वारा आयोजित किये जाने वाली भाषण एवं ग़ज़ल प्रतियोगिता के अवसर पर अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह ने व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में JRF एवं NET क्वालीफाईड छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 सीमा सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को ख़ुद पर भरोसा रखना चाहिए, ख़ुद पर भरोसा रखने पर सफलता सम्भव है। उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ0 दाऊद अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि निरन्तर मेहनत करने वाले छात्र ज़रूर कामयाब होते हैं। मैं उर्दू विभाग और कॉलेज की जानिब से JRF एवं NET क्वालीफाईड छात्राओं अलीशा रिज़वी और बुशरा खातून को मुबारकबाद पेश करते हुए नेक ख़्वाहिशात का इज़हार करता हूँ।
अलीशा रिज़वी इस वक़्त ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय लखनऊ की शोध छात्रा के रूप में पीएचडी कर रही हैं। डॉ0 मुन्तज़िर कायमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अलीशा रिज़वी और बुशरा खातून बड़ी होनहार छात्राएँ हैं। इन्हें देखकर और भी छात्र-छात्राओं को जज़्बा और हौसला बेदार होगा। डॉ0 संजीव अग्रवाल ने साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए एक गीत प्रस्तुत किया।
उर्दू विभाग के द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नूर अली ने प्रथम, अमीर हमजा ने द्वितीय एवं सना बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ग़ज़ल प्रतियोगिता में अमीर हमजा ने प्रथम, नूर अली ने द्वितीय एवं मरियम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक प्रोफेसर अमिय कुमार व डॉ0 आर0 पी0 सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र अहमद सईद “हर्फ़” ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सन्त राम सिंह, डॉ0 रवीश कुमार आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।