सिद्धार्थनगर|प्रेस रिलीज़| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में आज 1 मार्च को AIMIM आस्थापना दिवस पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहरा कर मनाया गया इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर पार्टी की आस्थापना दिवस की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निशात अली ने बताया AIMIM आस्थापना दिवस दिवस 2 मार्च को मनाया जाता है. 2 तारीख से रामज़ान की शुरुआत हो रही है इस लिए पार्टी हाई कमान के आदेशानुसार पार्टी का आस्थापना दिवस इस बार 1 मार्च को मनाया जा रहा है!
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को आज यह वचन लेना चाहिए पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचयेंगे और मुस्लिमों व शोषित वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहना चाहिए साशन सत्ता को हमेशा यह एहसास कराते रहना चाहिए की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हमेशा मुस्लिमों व शोषित वँचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए तत्पर रहेगी.
जिलाध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में झंडारोहण कार्यक्रम के उपरांत आने वाले रमजान के दौरान बिजली, पानी व साफ सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की गई की रामज़ान का महीना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस लिए हमें पर्याप्त बिजली, पानी व साफ सफाई की अवशकता होती है, दुर्भाग्यवश हमारे छेत्र में बिजली पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है. सफाई की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है!
उक्त समस्याओ के कारण हमें रमज़ान के दौरान बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है! इस लिए इन निम्न विषय पर जिलाधिकारी से ध्यान देने की मांग की गई!
- बिजली:- रामज़ान के दौरान विशेष रूप से सेहरी और इफ्तार के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनुश्चित की जाए!
- पानी:- रामज़ान के दौरान पर्याप्त और स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनुश्चित की जाए!
- सफाई:- रामज़ान के दौरान मस्जिदों के आस पास नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था की जाए!