कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। कुर्बानी के सम्बन्ध में मसायल से वाकिफ कराने के उद्देश्य से शहर की प्रसिद्ध दीनी दर्सगाह मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के जे़ेरे एहतमाम के.डी.ए., पोखरपुर, संजयनगर जाजमऊ, परेड, कल्यानपुर, पटकापुर, ग्वालटोली, विजयनगर समेत विभिन्न स्थानों पर मदरसे के मोहतमिम अल्हाज मोहीउद्दीन खुसरू ताज की सरपरस्ती में 29 मई से 6 जून तक 9 दिवसीय कार्यक्रम ‘‘फज़ायल, मसायल व तारीखे कुर्बानी’’ का आगाज़ कल सें होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मदरसे के उस्ताद मुफ्ती अमीरुल्लाह क़ासमी, मौलाना अज़हर मुनीर मज़ाहिरी और मौलाना हसीबुर्रहमान जामई ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी देते हुए अवाम से अपील की कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले इस इज्लास में शिरकत फरमा कर उलेमा ए किराम के की़मती बयानात से लाभान्वित हों।