कानपूर। मोहम्हुमद उस्सैमान कुरैशी। हुसैनी फेडरेशन का वार्षिक चुनाव अली अख़्तर रिज़वी की अध्यक्षता में खुशबू काटेज के०डी०ए० कालोनी जाजमऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें चेयरमैन के लिये एक बार फिर हाजी सय्यद कबीर जैदी का नाम सर्वसम्मति से पेश हुआ जो ध्वनिमत से पारित किया गया। इसी तरह अध्यक्ष के लिये मुजिबुल हसन रिज़वी चुने गये उपाध्यक्ष के लिये अली रिजवी का चयन किया गया। महामंत्री के लिये ज़ामिन रिज़वी का नाम पेश किया गया जो ध्वनिमत से पारित हुआ तथा सचिव के लिये मुशर्रफ़ हुसैन रिज़वी और संयुक्त सचिव अहसान हुसैन का चयन किया गया। प्रचारमंत्री के लिये डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी का चयन हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एजूकेशन सिकेटरी रज़ी अब्बास बनाये गये, लाइब्रेरी सेकेटरी के लिये रानू नक़वी का चयन हुआ और 51वें हुसैन दिवस समारोह 2025 के पवित्र अवसर पर निकलने वाली हुसैनी मैग्जीन के चीफ एडीटर के लिये क़मर अब्बास आबिदी का चयन किया गया
मुजिबुल हसन रिज़वी अध्यक्ष, और ज़ामिन रिज़वी महामंत्री बने:
कोषाध्यक्ष सय्यद रईसुल हसन रिजवी व उप कोषाध्यक्ष सादत अली रिज़वी चुने गये। मैनेजर के लिये हसन रज़ा का चयन हुआ। कार्यालय मंत्री रानू नकवी को बनाया गया। आडिटर के लिये अफ़सर हुसैन का चयन हुआ। इसी तरह सय्यद रिफाकत हुसैन, इसरार हुसैन जैदी, नवाब शब्बीर हैदर रिज़वी, आसिफ अब्बास, डॉ० मो० अब्बास, मुशीर आब्दी, नासिर अली रिजवी, कमर अब्बास रिजवी, अली आला रिज़वी,शकील अब्बास रिज़वी डा मिस्बाह ज़ैदी,हाजी शारिक़ ताजदार ज़ैदी, डा नासिर,सहित 20 संरक्षक चुने गये।
कार्यकारिणी के लिये नाज़ आलमए शोएब हसन जैदी मोहम्मद अब्बास मुन्नू, सहित 16 सदस्य चुने गये। इससे पूर्व सबसे पहले कोषाअध्यक्ष रईसुल हसन रिजवी ने वर्ष 2024-25 की आमदनी व खर्च का ब्यौरा पेश किया। क़मर अब्बास आब्दी द्वारा पिछले वर्ष की मुकम्मल रिपोर्ट पेश की गई। उक्त जानकारी हुसैनी फेडरेशन के नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।