कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। आज हामिद अस्पताल तलाक महल में ” लेजर द्वारा प्रथरी का बिना आप्रेशन ” का फ्री कैम्प आयोजित किया गया इस कैम्प में डा० ग्यासुद्दीन मोहम्मद ने लेज़र द्वारा गुर्दे एवं पेशाब की नली के व पथरी के लगभग 35 मरीज देखे गये एवं पित्ते के 10 मरीज देख गये इन सभी मरीज़ो को फ्री में देखा गया एवं जांच में भी रियायत की गई, इन सभी मरीजों का पूरा इलाय डा० गयासुद्दीन द्वारा लेज़र से बिना आप्रेशन किया जाएगा , डा० ग्यासुद्दीन मोहम्मद एवं हामिद अस्पताल के संचालक डा० मुबारक अली का समाज के प्रति इस जनहित के कार्य की काफी सराहना हो रही है, आज के इस कैम्प में डा० हलीम उल्ला खां , मोहम्मद हसीब ” कैस “, आदि मौजूद रहे,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हामिद अस्पताल तलाक महल में मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन

Appeal
Subscribe to Our Newsletter
- Advertisement -
Advertise
