बाराबंकी। अबू शहमा अंसारी। रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला गाँव सआदतगंज और उसके आसपास का इलाका लंबे समय से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहा है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा “सेवा ही संगठन” को आगे बढ़ाते हुए, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद जीशान ने इस गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को सांसद तनुज पुनिया को विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लगभग 40 हज़ार की आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इतनी खराब है कि यहाँ न डॉक्टर तैनात हैं और न ही पर्याप्त दवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रसव केंद्र, महिला चिकित्सक, दंत चिकित्सा, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाएँ पूरी तरह नदारद हैं। ऐसे हालात में ग्रामीणों को मजबूरी में निजी अस्पतालों और शहरों का रुख करना पड़ता है।
इस मौके पर मोहम्मद जीशान ने कहा गाँव और क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित देखना बेहद पीड़ादायक है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ‘सेवा ही संगठन’ हमें जनता की सेवा और उनके अधिकारों की लड़ाई के लिए हमेशा प्रेरित करती है। मैं इस गाँव का बेटा हूँ और अपने लोगों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। हर आवाज़ को सत्ता और प्रशासन तक पहुँचाना मेरा कर्तव्य है। जब तक सआदतगंज और आसपास के इलाकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं मिलतीं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
सांसद तनुज पुनिया ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजा और स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधारने का भरोसा दिलाया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र कार्रवाई होने पर न केवल सआदतगंज बल्कि आसपास के गाँवों को भी राहत मिलेगी। लोगों का मानना है कि यह पहल वास्तव में “सेवा ही संगठन” की भावना को ज़मीनी स्तर पर उतारने वाली है।