कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल किड्स ज़ोन चमनगंज में स्वतंत्रता दिवस सफ्ताह के उपलक्ष्य में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गीत गा कर लोगों को खुशी का एहसास दिलाया बच्चे भगतसिंह ,झांसी की रानी, गांधी जी की वेश भूषा में और फौजी ड्रेस पहन कर झंडे को सलामी पेश की और राष्ट्र गान गीत गा कर अभिभावकों का दिल जीत लिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सबा खान ने बच्चों को इनाम दिए और उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा के हमारा देश दुनिया के लिए एक नमूना है जहां सभी धर्म जाती के लोग रहते हैं जो अपना अपना तेहवार मानते हैं लेकिन स्वतंत्रता दिवस दुनिया में सभी लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं इस अफसर पर ज़ेबा इख़लाक़ ,अर्शिया ,मुस्कान मैविश ,शबीना, आफरीन , नबा खान एवं ज़ेबा खान ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया