कानपुर।मोहम्मद उस्मान कुरैशी। हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल चमनगंज कानपुर में स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दूसरे दिन कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने देश की आजादी के संबंध में कार्यक्रम किया कक्षा 3 की छात्रा उममे हबीबा ने देश की आजादी में बुजुर्गों की कुर्बानी को याद किया प्रोग्राम की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सभा खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश दुनिया की उस ऊंचाई पर पहुंच रहा है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उन्होंने कहा कि अभी-अभी दो माह पीछे हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया हमारी सेना की बहादुरी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है आज हमारा देश कौमी एकता का संगम बन गया है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती फराह अजीज रिजवाना अंजुम मास्टर रशद हिना इकबाल राना सागीर सायमा और सभी स्टाफ के लोग मौजूद थे।