परेड प्रतियोगिता में सान्दीपनि मॉडल स्कूल प्रथम, कन्या विद्यालय द्वितीय व रॉयल फोर्ट तीसरे स्थान पर रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चितरंगी। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण किए जाने के बाद देश भर के सभी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में सिंगरौली जिले के चितरंगी स्थित परेड ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों व लोकसेवकों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान चितरंगी ब्लाक में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शासकीय सान्दीपनि (सीएम राइज) मॉडल स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा जबकि रॉयल फोर्ट विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल के छात्रों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित नाट्य नृत्य का।सजीव मंचन किया गया। इस नृत्य नाटिका पर जनप्रतिनिधियों, मौजूद अतिथियों व गणमान्य लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पारितोष प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सैकड़ों लोकसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा देने वाले खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह, बीआरसीसी एलडी यादव, सान्दीपनि मॉडल स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह बघेल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जेजे भारती, सान्दीपनि स्कूल के उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
इस अवसर पर एसडीम सुरेश जाधव ने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सभी प्रशंसा के पात्र हैं।बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम निश्चित तौर पर उन सभी के अंदर देश प्रेम की भावना को प्रदर्शित करता है।
राज्य स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सान्दीपनि (सीएम राइज) मॉडल स्कूल के शिक्षक उपेंद्र द्विवेदी को एसडीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय द्वारा नामित शिक्षक सत्यकाम तिवारी, अश्विनी बैस, सौरभ श्रीवास्तव, श्वेता दूबे, प्रेमलाल सिंह सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।