कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। 31 जुलाई 2025, को विश्व ओ.आर.एस. सप्ताह के अंतिम दिन पर मरियमपुर अस्पताल, कानपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. जे. एस. नारंग, डॉ. सी. एस. गांधी तथा अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. रोली श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल कर्मियों में डायरिया के दौरान ओ.आर.एस. के महत्व को रेखांकित करना एवं उसका समुचित उपयोग सिखाना रहा। वक्ताओं ने बताया कि डायरिया से होने वाली मृत्यु को केवल ओ.आर.एस. के प्रयोग से ही रोका जा सकता है।
ओ.आर.एस. एक जीवन रक्षक घोल है, जिसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने इसके सही मात्रा में सेवन, बनाने की विधि और इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम में कुल 62 लोगों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों में अस्पताल का आम जनमानस, नर्सिंग छात्र-छात्राएं तथा स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित थे। उन्हें निःशुल्क ओ.आर.एस. पैकेट वितरित किए गए एवं ओ.आर.एस. के सही उपयोग हेतु प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में ओ.आर.एस. के महत्व को फैलाएंगे और डायरिया जैसी आम लेकिन घातक बीमारी से लोगों को बचाने में योगदान देंगे।