कानपुर (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) रोग अकादमी कानपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2025 के लिए गठित की गई। चीफ पैट्रन डॉ. एम.एम. मैथानी व पैट्रन डॉ. जे.एन. भल्ला के मार्गदर्शन में इस नई टीम का गठन हुआ। इस वर्ष डॉ. रोली मोहन श्रीवास्तव को अध्यक्ष, डॉ. अमितेश यादव को सचिव और डॉ. निधिका पाण्डेय को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!डॉ. शैलेन्द्र गौतम व डॉ. अमरीश गुप्ता को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रोली मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बाल रोग अकादमी कानपुर इस वर्ष बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
अकादमी का उद्देश्य शिशु और बाल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, माता-पिता को सही जानकारी देना और चिकित्सकों के साथ मिलकर आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों पर कार्य करना है। नई कार्यकारिणी ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया है।