कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। शहर की प्रसिद्ध दीनी दर्सगाह मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के ज़ेरे एहतमाम मोहतमिम व मुतवल्ली मोहीउद्दीन खुसरू ताज के संरक्षण व नायब नाज़िमे तालीमात मौलाना मुहम्मद अरशद क़ासमी की निगरानी में ज़रूरतमंदों को आटा ,चावल, दालें, तेल, शकर, बेसन, चायपत्ती, नमक, चना समेत आवश्यक सामग्री पर आधारित ‘राशन किट’ वितरित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस अवसर पर मौलाना मुहम्मद अरशद क़ासमी ने कहा कि समाज के ज़रूरतमंदों का ख्याल करना हमारे नबी रसूलुल्लाह स0अ0व0 की सुन्नत और हमारी ज़िम्मेदारियों में शामिल है। इसी सन्दर्भ में मदरसे के ज़िम्मेदारों के प्रयासों से पटकापुर व आस-पास के ज़रूरतमंदों के लिये यह काम शुरू किया गया है।
आज 150 राशन किट वितरित हुए हैं, आगामी सालों इस काम को और अधिक बड़े पैमाने पर करने का इरादा है। इस अवसर पर मौलाना नूर आलम जामई, कार्यालय प्रभारी मौलना अज़हर मुनीर मज़ाहिरी, मौलाना मुहम्मद जाफर जामई, मुहम्मद साद हातिम, मुहम्मद नवाब व अन्य ज़िम्मेदारान मौजूद रहे।