कानपुर: (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल ने रमजान के मुकद्दस के पेशे नजर हर साल की तरह इस साल भी माहे रमज़ान हेल्प लाइन का आग़ाज़ किया है एक रमजान से आखरी रमजान तक यह हेल्पलाइन रोजा ,नमाज ,जकात , एतकाफ, सेहरी,इफ्तार, बज़ू , गुस्ल के मसाइल का जवाब देगी मुफ्ती हज़रात और उलमा ए इस्लाम दीनी सवालात के जवाब देंगे ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला मोहल्ला हीरामन पुरवा कानपुर में लिया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिसकी सदारत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दी याना ने की उलमा और मुफ्ती हज़रात ने अवामे अहले सुन्नत के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए कहा कि सेहरी और इफ्तार में पड़ोसियों का खास ख्याल रखें
मौलाना अशरफी ने कहा कि कुरान मुकम्मल हो जाने पर तरावी ना छोड़ें बल्कि पूरे रमजान तरावीह का एहतिमाम करें इसलिए कि पूरे रमजान 20 रकअत तरावी पढ़ना सुन्नते मोअक्किदा है उन्होंने कहा कि दीनी मालूमात हासिल करना हर मुसलमान पर फर्ज है सवाल करना इल्म की कुंजी है इसलिए अपना मसला मालूम करने में झिझक महसूस ना करें इल्म हासिल करते रहें और जो भी मसला दरपेश हो वह उलमा से जरूर पूछे मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही ने कहा मौजूदा दौर में प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए इल्म हासिल करना आसान हो गया है लिहाज़ा दीन की मालूमात हासिल करने के लिए मुस्तनद उलमा से राब्ता रखें
ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल का हेल्पलाइन जारी करने का मकसद मुसलमानों को रमजान में आने वाले मसाइल का वक्त पर सही जवाब देना है ताकि वह अपनी इबादत को सही तरीके से अदा कर सकें और रमजान की बरकतों से भरपूर फायदा उठा सके
रमज़न हेल्प लाइन में मुफ्ती हज़रात व उलमा ए अहले सुन्नत के व्हाट्सअप व कॉन्टेक्ट नंबर्स इस प्रकार हैं
- मुफ्ती मोहम्मद इलियास खां नूरी (मुफ्ती आजम कानपुर) 9935366726
- मुफ्ती मोहम्मद हाशिम अशरफी 9415064822
- मुफ्ती मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही 9044890301
- मौलाना फतेह मोहम्मद कादरी 9918332871
- मुफ्ती महमूद हस्सान अख्तर अलीमी 9161779931
- मौलाना कासिम अशरफी मिस्बाही (ऑफिस इंचार्ज) 8052277015
- मौलाना गुलाम हसन क़ादरी 7897581967
- मुफ्ती गुल मोहम्मद जामई अशरफी 8127135701
- मौलाना सुफियान अहमद मिस्बाही 9519904761
- हाफिज़ मोहम्मद अरशद अली अशरफी 8896406786
- जनाब इकबाल अहमद नूरी 8795819161