गोरखपुर। महानगर के मोहद्दीपुर स्थित प्रदीप इन ग्रैंड होटल का वातायन शनिवार की संध्या उस समय आलोकित हो उठा, जब युवा चेतना समिति ने अपनी सामाजिक यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। यह अवसर केवल एक औपचारिक समारोह नहीं था, बल्कि युवा चेतना की उस परंपरा का उत्सव था, जिसने ढाई दशक तक समाज में सेवा, समर्पण और संस्कार की अविरल धारा प्रवाहित की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खेलों के माध्यम से ऊर्जा का संचार
समिति ने रजत जयंती वर्ष को विशेष बनाने हेतु दो महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया—
डॉ. एस.पी. अग्रवाल शतरंज प्रतियोगिता, जिसने प्रतिभागियों में चिंतन, धैर्य और रणनीति की शक्ति जगाई।
सुभाष चंद्र अग्रवाल स्मृति गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता, जिसने मैदान पर खिलाड़ियों की गति, उत्साह और टीम भावना का जीवंत प्रदर्शन किया।
इन प्रतियोगिताओं में सहयोग देने वाले मान्यवरों को इस अवसर पर मंच से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं था, बल्कि उस भावना का था, जिसने खेलों को समाज में संस्कार और अनुशासन का माध्यम बनाया।
स्वर्ण पदक सम्मान की घोषणा
समारोह का एक और आकर्षण था आगामी स्वर्ण पदक सम्मान समारोह – 2025 की घोषणा। समिति ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत उन खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन और अनुशासन से गोरखपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह घोषणा उपस्थित खेलप्रेमियों के लिए भविष्य की आशा और गर्व का संदेश लेकर आई।
शहाब हुसैन का विशेष सम्मान
समारोह में गोरखपुर के सुप्रसिद्ध खेलप्रेमी और समाजसेवी शहाब हुसैन को खेल-जगत में उनके निरंतर योगदान और निष्ठा के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। समिति ने माना कि शहाब हुसैन जैसे व्यक्तित्व युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिनकी कार्यशीलता और समर्पण समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार, खेल-प्रशिक्षक तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में उत्साह और गरिमा का ऐसा समन्वय दिखाई दिया मानो पूरा नगर युवा चेतना समिति की 25 वर्षीय उपलब्धियों का उत्सव मना रहा हो।
25 वर्षों की यात्रा
समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था ने स्थापना से लेकर अब तक सामाजिक चेतना, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और खेलकूद की दिशा में लगातार कार्य किया है। रजत जयंती वर्ष इस यात्रा की उपलब्धियों का प्रतीक है, जो आने वाले वर्षों में स्वर्णिम भविष्य का संकेत देता है।