कानपुर।मोहम्मद उस्मान कुरैशी। केंद्र सरकार के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने शहर के प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के मोहतमिम एवं मुतवल्ली मोहिउद्दीन खुसरो ताज को कानपुर जनपद का समन्वयक नामित किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अधिनियमित वक्फ अधिनियम, 1995, जो इस वर्ष 8 अप्रैल को लागू हुआ, के अनुसार, वक्फ संपत्तियों का विवरण, पंजीकरण, लेखा एवं अन्य जानकारी दर्ज करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने उम्मीद पोर्टल 2025 शुरू किया है। जिसके क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सभी प्रमुख जिलों में कार्यकारी अधिकारी के साथ समन्वयक का चयन कर रहा है।
कानपुर जनपद में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के मोहतमिम एवं मुतवल्ली मोहिउद्दीन खुसरो ताज को समन्वयक नियुक्त किया है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कानपुर जनपद में कोई भी व्यक्ति जो वक्फ से संबंधित समस्याओं को हल करना चाहता है या केंद्र सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज कराने के उद्देश्य से मालूमात हासिल करना चाहता है, वह मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।