कानपुर (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की यूथ विंग मुस्लिम यूथ लीग की एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग इकबाल लाइब्रेरी बांस मंडी में संपन्न हुई जिसमें मुख्यरूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ लीग हाजी सरफराज गाज़ी एवं राष्ट्रीय महासचिव टी पी अशरफ ने यूथ लीग के प्रदेश संगठन के पुनर्निर्माण एवं जंतर मंतर पर होने वाले लोकतंत्र संरक्षण मार्च की तैयारियों पर चर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफराज गाज़ी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है समान विचार धारा वाली सेक्युलर पार्टियों के एक मंच पर आकर देश को बचाने की इस मुहिम में मुस्लिम लीग के इस मार्च का हिस्सा बनना चाहिए , राष्ट्रीय महासचिव टीपी अशरफ ने लोगों से निवेदन किया की जिस प्रकार केरला में मुस्लिम लीग ने मज़बूत होकर अल्पसंख्यक हितों की रक्षा की उसी प्रकार उत्तर प्रदेश मे भी मुस्लिम लीग को मजबूत करना होगा इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मतीन खान इस प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी रहे उन्होंने कहा आज हम सब को संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिये सभी राजनैतिक पार्टियों को एक होना होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला अध्यक्ष अतीक अहमद ने कहा कि 11 तारीख का जो प्रोग्राम है उस प्रोग्राम में इमरान प्रतापगढ़ी जन्तर मन्तर के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो कर लोकतंत्र की रक्षा करने के लिये सभी राजनैतिक पार्टियों को एक मंच पर आना होगा और इस प्रोग्राम को सफल बनाना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मो० अहमद, इश्तियाक निजामी , कुमैल अंसारी , रिजवान अंसारी , इसरार , रिज़वान अली आदि रहे