एकेडमी के कई शूटर्स ने भी बनाया राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का रास्ता
गोरखपुर, गोरखपुर के मेधावी शूटर मुकीम सिद्दीकी ने एक बार फिर शूटिंग रेंज में शानदार प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में 30 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप के 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल आईएसएसएफ़ श्रेणी के इवेंट में कड़े मुकाबले के बाद व्यक्तिगत कांस्य पदक अपने नाम किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यह उपलब्धि मुकीम के लिए और भी खास इसलिए है क्योंकि यह उनके शानदार फॉर्म की निरंतरता को दर्शाती है। बीते अगस्त महीने में ही, उन्होंने दिल्ली की करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित उत्तर प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में 527 अंक (600 में से) का शानदार स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। यह स्कोर अंतरराष्ट्रीय ट्रायल्स के क्वालीफाइंग स्कोर से महज 3 अंक कम था, जो उनकी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारियों को उजागर करता है।
एकेडमी के शूटर्स ने भी दर्ज की बड़ी सफलता
मुकीम सिद्दीकी की सफलता केवल उन्हीं तक सीमित नहीं है। उनके द्वारा गोरखपुर के रामजानकी नगर स्थित मुकीम सिद्दीकी शूटिंग एकेडमी से जुड़े कई अन्य होनहार शूटर्स ने भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एकेडमी के पिस्टल शूटर्स अभिनव कुमार, अक्षित यादव और अनुष्का टेकरीवाल ने प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा, 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में शफीउल्लाह सामानी और विभव अजीत सरिया ने भी ‘ओपन इंडिया’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का रास्ता साफ कर लिया है।
वहीं, मुकीम सिद्दीकी स्वयं अब 25 मीटर .32 सेंटर फायर पिस्टल और 25 मीटर .22 स्पोर्ट्स पिस्टल जैसी श्रेणियों में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। राइफल शूटिंग में, एकेडमी के शूटर रवि प्रकाश सिंह, जो इंडियन बैंक से हैं, ने भी अपनी जगह पक्की की है। इसके साथ ही, आर्या अग्रहरी, बानी सिंह और निधि झाझरिया जैसे शूटर्स पहले से ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई हैं।
इन सफलताओं से स्पष्ट है कि गोरखपुर का शूटिंग एकेडमी में बना यह कोना देश के भविष्य के शूटिंग स्टार्स को तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। मुकीम सिद्दीकी की लगातार सफलता और उनके प्रशिक्षण में तैयार अन्य युवा शूटर्स का उदय जिले के लिए गर्व का विषय है और यह युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।