गोरखपुर: गोरखपुर राइफल क्लब द्वारा आयोजित गोरखपुर महोत्सव शूटिंग कॉम्पटीशन नौका विहार तारा मंडल स्थित वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हुई, जिस में मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के 9 शूटरों ने व्यक्तिगत पदक जीते. जिसमे 3 गोल्ड 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने अपने परिवार शहर और एकेडमी का नाम रोशन किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मेडल जीतने वाले मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटरों में निधि झाझरिया, यूथ वुमेन गोल्ड मेडल एयर पिस्टल, आर्यन राज श्रीवास्तव सब यूथ मेन गोल्ड मेडल एयर पिस्टल, रूपाली पासवान सीनियर वुमेन गोल्ड मेडल एयर पिस्टल, आर्या अग्रहरि यूथ वुमेन सिल्वर मेडल एयर पिस्टल, लक्ष्य जैसवाल यूथ मेन सिल्वर मेडल एयर पिस्टल, गुलमोहर सर्राफ़ सीनियर मेन सिल्वर मेडल एयर पिस्टल, अहमद सऊद दानियाल ब्रांज़ मेडल एयर पिस्टल, अभिनव कुमार ब्रांज़ मेडल एयर पिस्टल
मुहम्मद शाहिद ब्रांज़ मेडल ओपन साइट एयर राइफ़ल.
एकेडमी के सभी शूटरों की इन उपलब्धियों पर इनके कोच और गोल्ड मेडलिस्ट रिनाउंड पिस्टल शूटर मुक़ीम सिद्दीक़ी ने बधाई दी और भविष्य में देश के लिए मेडल जीतने के लिए शुभ कामनाएँ दी।इसके एलावा एकेडमी के शूटर्स नवीन नैतिक आरनव विभव धान्या साक्षी सुकृति शिवम राज प्रकाश शौमिक विकास शफ़ीउल्लाह संतोष विवेक आदि शूटरों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी ने सातवीं तो किसी ने चौथा स्थान प्राप्त किया।