कानपुर।मोहम्मद उस्मान कुरैशी कल जनपद फतेहपुर के आबूनगर मोहल्ले में एक दुखद और निंदनीय घटना हुई। आबूनगर स्थित नवाब अब्दुस्समद के मकबरे में कुछ अराजक तत्व घुस आए मकबरे में तोड़फोड़ की तथा कुछ कबरों को भी क्षति पहुंचाई साथ ही मकबरे पर भगवा झंडा लहराया जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। उन्होंने विशेष समुदाय के लोगों के धैर्य की सराहना की तथा आगे शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में कानून का राज चल रहा है लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कानून का पूर्णतया उल्लंघन हुआ है। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल किया जाए और मकबरे में हुए नुकसान (तोड़ फोड़ की तामीर की जाए ।