कानपुर (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में भीमा कोरेगाँव की वर्षगाठ आज दिनांक 01.01.2025 को प्रान्तीय कार्यालय भारतीय दलित पैंथर मैकरावर्टगंज, कानपुर नगर में आयोजित की गयी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भीमा कोरेगाँव का ऐतिहासिक युद्ध जहाँ पर 500 महार सैनिकों ने दिनांक 01.01.1818 में भीमा कोरेगाँव में लड़े युद्ध ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरफ से लड़ाई लड़ी थी। इस युद्ध में साहस और पराक्रम दिखा कर 500 महार सैनिकों ने 28000 पेशवा सैनिकों को पराजित किया था। भारत रत्न परमपूज्य बोधिसत्व डॉ० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने एक जनवरी 1927 को इस स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया तब से इस स्थान पर पर इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
लाखो अम्बेडकरवादी प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी को भीमा कोरेगाँव स्तम्भ पर आते है तथा उन सैनिकों को श्रद्धाजंलि देते है जिनके बारे में उनका मानना है कि उन्होने पेशवा के कथित जातिवाद के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी। इस शौर्य दिवस को सम्पूर्ण देश में गौरवपूर्ण मनाया जाता है।
शौर्य दिवस में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र कुमार, राम नरेश, एम०बी० गौतम, प्रकाश हजारिया, विनोद अम्बेडकर, प्रशान्त गौतम, नीरज एडवोकेट, अशोक कुमार, राधेश्याम भारतीय, रामचन्द्र निषाद, संजय गुप्ता, आर०ए० गौतम, डॉ० सुभाष चन्द्र, सफिक सिद्दीकी, अरविन्द कुमार, मैय्यादीन कुरील, महावीर, एड० विनोद कुमार, सौरभ सौजन्य, राहुल यादव, राज बहादुर, पवन आदर्श, अमित बाल्मीकि, रमेश बौद्धचार्य, प्रभुदयाल आदिम, संदीप कुरील, आनन्द प्रकाश, राजेन्द्र कुमार कुरील, पंकज जायसवाल, जीतू सोनकर, आशीष गुप्ता, धर्मेन्द्र कठेरिया, शिव प्रताप बौद्ध, विनीत कुमार, अजय वर्मा, जय कठेरिया, रोहित प्रजापति, रिंकू गौतम, वीरू कश्यप, मुकेश गौतम, सतीश चन्द्र, रमेश कमल, सोनू टी-स्टाल, सोहन भारती, विनय सेन, पंकज कमल, मनीष राणा, राजेश कठेरिया, हरीओम खन्ना, उमेश पैंथर, दीपू गौतम, जीतू सोनकर, विक्की, रितेश, कुनाल, आकाश सिंह बादल एड०, रंजीत निषाद, राजारामर निषाद, तेज प्रताप अम्बेडकर, शिवम् सिंह आजाद, डॉ० जे०आर० बौद्ध, विजय कुमार सागर एड०, अनिल प्रजापति, अनिल जायसवाल, चन्द्रशेखर बब्लू, सूर्य बहादुर, अर्जुन सिंह, निर्मल कुमार एड०, राहुल गौतम, अजय कुमार, रूमी गौतम, मोहम्मद शफीक, बाबू पासवान, पुत्तीलाल गौतम, मुन्ना भाई, जैकी, अरविन्द पैंथर, प्रदीप पैंथर, महावीर कुरील, पशुराम बौद्ध, राकेश राव, अभी बहुजन, सोनू त्रिपाठी, सोनू तिवारी, रोहित सिंह, रजत कठेरिया, विनय गौतम, संतोष कुमार, कमलेश, रवि गौतम, राम कुमार कुरील, जीतू कैथल, देवा पैंथर, सुभाष साहू, राकेश टेलर, प्रमोद कुमार, श्रीमती मनीषा पैंथर, श्रीमती अनीता, श्रीमती मीना, श्रीमती किरन, श्रीमती उर्मिला राजपूत. श्रीमती सीमाजीत, श्रीमती रूकामणि, रेखा, सविता, शान्ति, इत्यादि लोग शामिल थे।