भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन के जिला अध्यक्ष हरिराम वर्मा द्वारा सार्वजनिक रास्ता दबंगों से मुक्त कराने हेतु विरोध करने पर दबंग के रिश्तेदार पीलीभीत के वर्तमान भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा ने जिला अध्यक्ष हरिराम वर्मा को जान से मारने की धमकी दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भारतीय किसान यूनियन द्वारा कानूनी कार्यवाही हेतु सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन
न्याय नहीं मिला तो रोड जाम, धरना प्रदर्शन एवं जंत्र मंत्र में भूख हड़ताल का एलान
शाहजहांपुर: थाना सिंधौली क्षेत्र के अख्तियारपुर में दबंगों द्वारा सार्वजनिक चक मार्ग कब्जा कर लिया गया. जिससे ग्रामवासियों का रास्ता बंद है. रास्ता खुलवाने के लिए पीड़ित किसान सहित ग्रामवासियों ने सूचना हरिराम वर्मा जिला अध्यक्ष को दी. मौके पर स्थिति को देखते हुए उपजिलाअधिकारी पुवायां को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी अराजनैतिक संगठन ने सूचना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की.
पुलिस टीम एवं राजस्व विभाग टीम ने बीसलपुर विधायक के पिता रामसरन वर्मा के दबंगों को इतना संरक्षण दे रखा है, कि उप जिला अधिकारी भी न्याय दिलाने में विफल रहे हैं. वहीँ विरोध करने पर दबंगों के रिश्तेदार मौजूदा विधायक बीसलपुर से रामसरन वर्मा द्वारा जिला अध्यक्ष हरिराम वर्मा को जान मारने की धमकी दे रहे हैं. लोक सेवा करने वाले लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रहे इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को विधायक पीलीभीत रामसरन वर्मा जमकर पलीता लगा रहे
मजबूर होकर न्याय पाने हेतु भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी अराजनैतिक संगठन के जिला अध्यक्ष हरिराम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विरोध जताया. सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है. बीसलपुर के विधानसभा वर्तमान भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसन्न वर्मा पूर्व में चार बार भाजपा में विधायक/ मन्त्री भी रह चुके हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम अख्तियारपुर विकास खंड व थाना सिंधौली, तहसील पुवाया, जिला शाहजहांपुर में इनकी ससुराल है। इनके माले सुभाष चंद्र पुत्र गंगाराम व सुभाष के चार बेटों ने अपने दो खेतों के बीच मे निकल रहे 50 वर्षों से लगातार चल रहे 44 मीटर लंबे तथा 8 फीट चौड़े रास्ते को बंद कर दिया है। जात हो उक्त रास्ता विगत 50 वर्षों से लगातार मार्वजनिक रूप से सम्पूर्ण गांव के निकास के रुप में चल रहा है। किन्तु यह राम्ता गांव के नक्शे में नहीं दर्ज है। अभी एक माह पूर्व उक्त भाजपा विधायक बीसलपुर ने राजनीनिक रूप में पुलिस और राजस्व प्रशासन को दबाब में लेकर यह रास्ता बंद कर दिया है। जो कि स्पष्ट रूप से राजस्व संहिता धारा 26 का उलंघन है।
आरूप है कि ग्राम अख्तियारपुर गाटा संख्या 114 में बसा हुआ है। इसके पड़ोस में ही गाटा संख्या 113 सुभाष पुत्र संगाराम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज है। गाटा संख्या 114 (जिसमें गांव बसा हुआ है) आबादी श्रेणी 6 की जमीन की लगभग साडे तीन बीघा भूमि होलिका दहन की दबंग सुभाष ने अपने गाटा संख्या 113 खेत में मिला लिया वहीँ भाजपा विधायक बीसलपुर के पिता रामसरन वर्मा द्वारा जिला अध्यक्ष हरिराम वर्मा को फोन पे गंदी गंदी गालियां दीं. तथा हरिराम वर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी. जिला अध्यक्ष हरिराम वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट की ज्ञापन सौंपा कठोर कार्यवाही की मांग की