इटवा, सिद्धार्थनगर। 15 मार्च 2025: ग्राम पोखर भिटवा में 15 मार्च से लगातार एक सप्ताह तक बाबा प्रीमियर लीग अंडरआर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की लगभग 40 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें ग्राम त्रिलोकपुर की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि जनिकोरा की टीम उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में उमड़ी भीड़
फाइनल मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आर.के. इन्फोबिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक जमाल अहमद खान साहब ( रिज़वान बिल्डर के बड़े भाई) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान टूर्नामेंट के अध्यक्ष इंद्रजीत गौतम और साहिल अली तथा उपाध्यक्ष फैजान अशरफ और सुनील यादव मंच पर मौजूद रहे।
गणमान्य व्यक्तियों ने किया उत्साहवर्धन
समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें शोभित पाण्डेय, गुलाम यज़दानी फारूकी, डॉ. मसीहुद्दीन, जुबैर अहमद, डॉ. भगवत सोरुप, बाल केश मौर्या, राजनाथ पाण्डेय, अब्दुल मुस्तफा, मुबशशिर खान और ग्राम प्रधान शामिल रहे। सभी ने खिलाड़ियों के जज्बे और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना की।

सहयोगी टीम का योगदान
बाबा प्रीमियर लीग आयोजन को सफल बनाने में लाल बाबू, ओम प्रकाश, दुर्गेश, इरशाद, बेहतू और ग्राम सभा के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी मेहनत से मैचों को रोमांचक बनाने और प्रबंधन में सहूलियत मिली।
बाबा प्रीमियर लीग और समुदाय की भावना
यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिस्पर्धा का मंच बना, बल्कि ग्रामीणों के बीच एकता और उत्साह का प्रतीक भी रहा। आयोजकों ने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की घोषणा की है।