कानपुर प्रेस क्लब में सैकड़ो पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कानपुर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सद्भावना प्रकोष्ठ के पश्चिम जिला प्रमुख अजय अग्निहोत्री का निधन बीते 17 मई को हो गया था।
श्रद्धांजलि सभा आज कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय, नवीन मार्केट में हुई इस श्रद्धांजलि सभा मे कार्यकारिणी के अलावा सैकड़ो पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी साथ ही पत्रकार, राजनीतिक और सामाजिक संगठन से जुड़े सभी लोगो ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पुष्प चढ़ा कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री श्री शैलेश अवस्थी जी ने उनके व्यक्तित्व के विषय मे बताया कि वो बहुत हँसमुख और यार बाज थे।
इस कड़ी में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सरस बाजपई ने बताया कि अजय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। हर एक कि समस्या के समय पर मौजूद रहते थे। उन्होंने कहा अजय अग्निहोत्री जी अब हमारे बीच नहीं रहे तो हम सभी पत्रकार साथियों का यह दायित्व बनता है उनके परिवार का पालनहार की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए उन्होंने और दिलीप अवस्थी डी जी सी क्राइम ने परिवार में उनकी बेटी की नौकरी लगवाने की बात कही जिससे परिवार को कभी किसी के आगे हाथ ना फैलाना पडे।इस मौके पर प्रेस क्लब के मंत्री शिवराज साहू ,मोहित दुबे ,मयूर, दीपक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव शाश्वत , संजीव शुक्ल , अमित गुप्ता , अक्षय शर्मा , अन्नू अवस्थी आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे ।