पीडीए का पर्चा घर घर चर्चा के तहत आयोजित हुई गोष्ठी
बहराइच। पीडीए का पर्चा घर घर चर्चा के अंतर्गत सदर विधानसभा के अन्तर्गत सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्यामलाल पाल जी के निर्देश पर बक्शीपुरा/चांदमारी वार्ड में नगर अध्यक्ष नदीमउलहक़ तन्नू की अध्यक्षता में आयोजित की गईं इस चौपाल में सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अपने सम्बोधन में सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर संविधान और बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा भाजपा पूंजीवादियों के हाथ की कठपुतली है जो देश में बाबा साहब के संविधान के स्थान पर मनुस्मृति लागू कर दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यक समाज सहित महिलाओं क़ो उन्नीसवीं शदी की तरफ लें जाने की साजिश कर रही आरक्षण क़ो खत्म किया जा रहा है तथा सरकारी संस्थानों क़ो निजी हाथों में सौपकर बेरोजगारी पैदा की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भाजपा की सरकार में सबसे अधिक अत्याचार दलितों और पिछड़ों पर किया जा रहा है और जाति, धर्म तथा भाषा के आधार पर समाज क़ो बाटकर सत्ता में बने रहने का तिकड़म किया जा रहा दलितों, पिछड़ों क़ो एक मंच पर आकर बाबा साहब और उनके संविधान क़ो मिटाने वालों क़ो सबक सीखना होगा
पीडीए का पर्चा घर घर चर्चा कार्यक्रम में बब्लू गौतम, अमर कृष्ण राव, रवि गौतम, गौरव रावत, सोनू रावत, राजन गौतम, प्रेम वाल्मीकि, श्रवण कुमार,, आकाश गौतम, राजेश गौतम, राम कुशुन राजभर, ओम प्रकाश जायसवाल, रवि शंकर राजभर, सम्राट यादव, आनंद यादव, सौरभ चौहान, मोनू तिरवेदी, सरवन गौड़, अंकित श्रीवास्तव, तथा वैभव श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहें।