गोरखपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजयनाथ ताईक्वाण्डो प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें मुख्य अतिथि के जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सचिव श्री लाल यादव और वह मुख्य प्रशिक्षक आदित्य जासवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व प्रभातफेरी भी निकली गयी
तथा इसी क्रम में ही लखनऊ में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो गेम में पदक विजेता खिलाड़ियों को कैश प्राइज़ व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
नेशनल ताइक्वांडो
सम्मानित खिलाड़ियों में रजत पदक विजेता सिमरन , आकांक्षा , व कास्य पदक विजेता , कृष्णा निषाद , आराध्या चौधरी, सुवन तथा अन्य खिलाड़ी नम्रता शर्मा, चंदा, अनोखी, कौस्तुभीं, श्रेयस, विजय, घनश्याम ,सुभम ,अखिलेश पांडेय ,सिद्धार्थ मल्ल, दिवस , प्रिंस वर्मा , दिव्यांश त्रिपाठी को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया ।