लखनऊ। आज मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ पर नवगठित राज्य हज समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 12 जून को पहली वापसी फ्लाइट के स्वागत की रणनीति तैयार की गई और आइंदा साल हज को और बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सदस्यों के कई बहुमूल्य सुझाव आए जिसमें सार्थक चर्चा हुई हज सत्र 2026 शीघ्र घोषित होने की संभावना है इस संबंध में भी हज कमेटी की भूमिका को लेकर सदस्यों ने अधिकारियों के साथ विमर्श किया अधिक से अधिक लोग हज यात्रा पर जाएं हज कमेटी के द्वारा और बेहतर प्रबंधन हो सके इसके निमित्त भी बातचीत की गई बैठक में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी सदस्य कमरुद्दीन जुगनू शाहीन अंसारी कामरान खान वली अहमद मोहम्मद जुनैद अंसारी मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन सैयद कल्बे हुसैन जावेद कमर खान सैयद अली वारसी राज हज समिति के सचिव एसपी तिवारी सहायक सचिव जावेद खान अब्दुल रऊफ आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे