सिद्धार्थनगर।अब्दुर्रहमान। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के टेऊवा खालसा से मटेहना,बढ़या, भगवतपुर,बेलवा और मिठौवा चौराहे से होकर उड़वलिया गांव के पश्चिम स्थित बाबा दरिया शाह के मजार पर आयोजित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!30 वें उर्स में सैकड़ों की तादाद में अकीदत मंदो ने बंजारा समाज के मजार के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने आगे आगे डीजे पर नारे तकबीर अल्लाहु अकबर,और बाबा दरिया शाह के कसीदे पढ़ते हुएअपने हाथों में इस्लामी झंडे के साथ अपने अपने सिर पर दर्जनों की संख्या में लिए गुसल गागर लिए लगभग आठ किलो मीटर पग यात्रा कर पैदल सफ़र को पूरा कर बाबा दरिया शाह के मजार पर आयोजित कार्यक्रम के अनुसार इस साल भी बाबा के आस्ताने पर चादर पोशी कर मन्नतें मांगी, और बाबा दरिया शाह के मजार शरीफ पर खड़े होकर फातिहा पढ़ी और अमन चैन की दुआएं मांगी।
बाबा दरिया शाह के उर्स ए पाक में राज्य के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्र से भी भारी संख्या में हर जाति धर्म से जुड़े लोगों ने शिरकत कर उर्स ए पाक की जियारत कर अपनी अपनी मांगी मन्नतें।
उर्स में हजारों की संख्या में अकीदत मंदों ने की शिरकत।अकीदत मंद मर्द औरत सभी की मान्यता और आस्था है कि बाबा के मजार से जुड़ी है जायरीनों की मुरादों की डोर।मान्यता है कि बाबा दरिया शाह के मजार पर चादर पोशी कर मांगी गई, सच्चे दिल से जायज़ दुआ कबूल होती है।लोग बताते हैं कि बाबा के मजार शरीफ से जुड़ी हर एक जायज मुरादें पूरी होती है।
दो दिवसीय सालाना उर्स के मेले में बच्चों से जुड़ी विभिन्न प्रकार का छोटा बड़ा झूला,बच्चों के आकर्षक का केंद्र बना रहा,जिसका बच्चों के साथ महिलाएं और बूढ़े जवान सबने जमकर लुत्फ उठाया।
उर्स के मेले में रंग बिरंगे पकवानों, व्यंजनों, खेल कूद के सामानों,सहित विभिन्न प्रकार के खिलौने रसोई उपकरण, चाट पकौड़े भुजा लाई की जमकर खरीदारी की, रोज़ी रोटी के तलाश में तरह तरह के स्टॉल लगाए हुए दूर दराज से आए दुकानदारों की बिक्री खूब हुई।
थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस के पहरे लगाए गए हैं, ताकि आने जाने वाले और भीड़ वाले स्थानों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, समुचित व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर आयोजक/प्रबंधक मनव्वर हुसैन चौधरी, टिल्लू मनिहार, तबारक हुसैन, सिराज अहमद,फारूक चौधरी,अब्दुर्रहमान, मोहम्मद रफीक, तौफीक अहमद, मोहम्मद सफीक, शहजाद, सलमान, साहिल,उस्मान अब्दुल समद, अरबाज, इमरान, इरफ़ान, मोहम्मद शाहरुख आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।