लखनऊ। मोहम्मद उस्मान कुरैशी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के फार्माकोलॉजी एवं थेराप्यूटिक्स विभाग में शनिवार को आयोजित एक गरिमामयी समारोह में डॉ. प्रवीन कटियार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फार्माकोलॉजी और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन और उत्कृष्ट योगदान, शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पण तथा एक शिक्षक, शोधकर्ता और मार्गदर्शक के रूप में उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी फार्माथेराप्यूटिक्स, लखनऊ ने भी डॉ. कटियार को चिकित्सा जगत में उनके विशिष्ट योगदान हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार दीक्षित, प्रो. राजेन्द्र नाथ, प्रो. डी.के. कटियार, प्रो. सर्वेश सिंह समेत अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने डॉ. कटियार को यह सम्मान प्रदान किया। समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनके कार्यों को सराहते हुए कहा कि डॉ. कटियार ने फार्माकोलॉजी की शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा दी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी डॉ. प्रवीन कटियार को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में IQAC के एसोसिएट निदेशक और स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा, डॉ. कटियार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), कानपुर शाखा के अध्यक्ष रह चुके हैं और IMA उत्तर प्रदेश तथा मुख्यालय स्तर पर भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे सामाजिक संस्था ‘प्रयत्न’ के सचिव तथा चंद्रमुखी मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में समाज सेवा में भी सक्रिय हैं।
डॉ. प्रवीन कटियार को यह सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और नगर के चिकित्सकों ने खुशी व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।