हज़रत इमाम हुसैन (अ.स) के रौज़े पर हाज़िरी देंगे, क़ौम और मुल्क की तरक्की की करेंगे दुआ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कानपुर नगर। मोहम्मद उस्मान कुरैशी। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ज़ुल्फिकार अली रिज़वी इस बार अपने वालिद हाजी मुंसिफ़ अली रिज़वी की तरफ़ से इराक के पवित्र स्थलों पर ज़ियारत के लिए 4 अगस्त 2025 को रवाना हो गए हैं। यह जानकारी हुसैनी फेडरेशन के सचिव अहसान हुसैन ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि डॉ. रिज़वी अपने निवास ग्वालटोली मकबरा से निकलकर सबसे पहले नजफ़-अशरफ़ में मौला हज़रत अली (अ.स) के रौज़े पर हाज़िरी देंगे। इसके बाद वह कर्बला मुअल्ला जाकर हज़रत इमाम हुसैन (अ.स) और शहीदाने कर्बला की मज़ारों पर हाज़िरी देंगे और मुल्क में अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआ करेंगे।
ज़ियारत पर रवाना होने से पहले उन्होंने कानपुर के मोमेनीन और हुसैनी फेडरेशन के अराकीन से मुलाक़ात की। इस मुबारक सफर में उनके साथ उनकी अहलिया भी मौजूद हैं।