गोरखपुर। डीपीएस चैंप स्कूल तारामंडल गोरखपुर में 11 मई को मदर्स-डे , हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप शुक्ला एवं मधु शुक्ला ने मदर्स-डे के अवसर पर आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावक के रूप में पधारी उनकी माताओ ने समूह गान और रैम्प वॉक में भाग लिया। म्यूजिकल चेयर एवं डिस्पोजल कप गेम में सभी ने बहुत आनंद लिया।
बच्चों की मम्मीयों ने बच्चों के साथ डांस भी किया और खूब मस्ती की। इस अवसर कार्तिक और रिद्धि की मम्मी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्या समर यूसुफजई ने बताया की बच्चे कोरे घड़े की तरह होते हैं उन्हें जिस आकार में ढाला जाए वह उसी आकार में ढल जाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों की नींव अच्छे स्कूल में पड़े।
कार्तिक और रिद्धि की मम्मी को बेस्ट डांस परफॉर्मेंस का अवार्ड प्रबंधक कुलदीप शुक्ला के हाथों दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक की पत्नी मधु शुक्ला ने स्टूडेंट की मदर्स के साथ के काटकर सभी का मुंह मीठा किया।
मदर्स डे के अवसर पर स्टूडेंट की माताओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप शुक्ला ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि एक अच्छे एटमॉस्फियर में, संतुलित माहौल में आपके बच्चों को अच्छी तकनीक के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। बताया कि डीपीएस चैंप स्कूल इसके लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।