कानपुर (मोहम्मद उस्मान कुरैशी) 30 जनवरी सुल्तान ए हिंद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ से पूर्व साफ-सफाई, सड़को की खराब दशा सुधारने को लेकर खानकाहे हुसैनी के खादिम इखलाक अहमद चिश्ती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार को बताया कि जुलुस ए गरीब नवाज़ 7 जनवरी 2025 खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज से उठेगा मरकज़ी जुलूस की शुरुआत हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज ऊँची सड़क से होगी जो लकड़मंडी, यतीमखाना चौराहा, अमीनगंज, दादामियाँ चौराहा, मछली तिराहा, कबाड़ी मार्केट, दलेल पुरवा चौराहा, इफ्तिखाराबाद, गंगू हलवाई चौराहा, बाँसमंडी चौराहा, इकबाल लाइब्रेरी रोड, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, अजमेरी चौराहा, मोहम्मद अली पार्क, नश्तर चौराहा, गुलाब घोसी मस्जिद, नाला रोड, गरीब नवाज़ मस्जिद, रुपम चौराहा, सर सैय्यद लाईब्रेरी बेकनगंज, डा० बेरी का चौराहा, रहमानी मार्केट, तलाक महल, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लाल इमली चौराहा के सामने जी०आई०सी० मैदान मे दुआ के बाद समाप्त होगा।
जुलूस के रुटों पर गंदगी बहुत है सड़कों की दशा भी खराब है टूटी पाइप लाइनों का पानी सड़को पर बह रहा है जिससे जुलूस निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों मे उर्स से पहले विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी दूर हो, सड़को मे पैचवर्क व जहां पाइप लाइन टूटी है उन्हें दुरुस्त करवाए। मस्जिदों के आस-पास गंदगी दूर हो। प्रतिनिधि मंडल ने इसी से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया प्रतिनिधि मंडल की बात सुनकर व ज्ञापन लेने के बाद नगर आयुक्त ने खानकाहे हुसैनी के खादिमों को भरोसा दिया कि जुलूस ए गरीब नवाज़ से पूर्व सभी व्यवस्था होगी दुरुस्त।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन में इखलाक अहमद चिश्ती, पार्षद इशरत अली, अफ़ज़ाल अहमद, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद जरताब, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग मौजूद थे।