कानपुर।मोहम्मद उस्मान कुरैशी। पैगम्बरे इस्लाम मोह्सिने इन्सानियत के जनम दिवस के पवित्र अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी जुलूसे ईद मिलादुन्नबी व जश्ने चिरागां बड़े ही शानदार अंदाज़ से उलमाए किराम की अध्यक्षता में निकाला गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यह जुलूस हजरत मौलाना मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना के मदरसे जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना से निकल कर ग़रीब नवाज़ नगर,गिरजा नगर ,पी.ए.सी गेट और गद्दियाना से होते हुए वापस जामिया के ग्राउंड में दरूदो सलाम और हिंदुस्तान समेत आलमे इस्लाम के लिए दुआ पर संपन्न हुआ।
अंजुमन फैजाने चिश्तिया , अंजुमन इस्लामी एकता कमेटी,बिस्मिल्लाह कमेटी, अंजुमन फैजाने ग़रीब नवाज़ और आस पास की मस्जिदों के इमाम,और उल्माए किराम समेत हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की। आशिकाने मुस्तफा ने जगह जगह हार फूल से जुलूसे ईद मिलादुन्नबी का इस्तिक्बाल किया और सबील,चाय,लंगर तकसीम किया गया।
इस से पूर्व देर रात जामिया के खदीजतुल कुबरा हाल में जश्ने चिरागा बड़े ही शानो शौकत से मनाया गया इस में सभी हाजरीन नहा कर ताजा वजू करके इतर लगा के शरीक हुए जिस में सभी ने नात , दरूद शरीफ के नजराने पेश किए,हल्का ए ज़िक्र किया गया 313 देसी घी के चिराग़ रौशन किए गए सभी को ईद मिलादुन्नबी के तोहफे से नवाजा गया अमन व शान्ति के तौर पर कबूतरों को आज़ाद किया गया और बड़े पैमाने पर लंगर तकसीम हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाजी सैय्यद खुर्शीद आलम,सैयद फहाद आलम ,रसूल बख्श,सुब्बा अली,गुड्डू भाई,नोमान अख्तर,मो.अकरम,मो,इमरान काफी तादाद में लोग शरीक थेआदि उपस्थित